Tuesday 26th of November 2024

Budget 2024: कौन हैं निर्मला सीतारमण के 'नवरत्न', जिनके कंधों पर है बजट की जिम्मेदारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 20th 2024 10:10 AM  |  Updated: July 20th 2024 10:12 AM

Budget 2024: कौन हैं निर्मला सीतारमण के 'नवरत्न', जिनके कंधों पर है बजट की जिम्मेदारी

ब्यूरोः मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बार मोदी 3.O का बजट कई मायने में खास रहने वाला है। पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में एक बार फिर से जनता के भरोसे को वापस लाना चाहते हैं। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट को लेकर जनता ने खास उम्मीदें रहेगी। बता दें 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का सातवां बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट को संसद में पेश करने वाली टीम में निर्मला सीतारमण के साथ 6 दिग्गज चेहरे भी शामिल हैं, जो उनकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में.....

टीवी सोमनाथन

निर्मला सीतारमण की बजट टीम में पहला नाम वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव टीवी सोमनाथन का है। बता दें सोमनाथन तमिलनाडु काडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है। सोमनाथन सेक्रेटरी और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, साल 2015 से 2017 तक सोमनाथन पीएम ऑफिस में कार्यरत था। सोमनाथन ने इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है और उन्होंने अर्थशास्त्र पर 80 से अधिक पेपर्स और आर्टिकल्स पब्लिश हो चुके हैं।

अजय सेठ

 बजट टीम का दूसरा नाम अजय सेठ है, जो कि कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह फिलहालडिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में सचिव के रुप में कार्यरत हैं। बीते साल भारत में हुए G20 समिट के दौरान वह काफी सुर्खियों में रहे थे।  

संजय मल्होत्रा

बजट टीम में तीसरा नाम संजय मल्होत्रा का है, जो कि राजस्व सचिव की पद पर कार्यरत है। इससे पहले वह डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज की पद पर थे। बता दें संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के अधिकारी है।

तुहिन कांत पांडेय

निर्मला सीतारमण की बजट टीम में अगला नाम तुहिन कांत पांडेय का है, जो अभी फिलहाल निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बता दें वह 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है और भारत में संपन्न हुए G20 बैठक में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

अनंत नागेश्वरन

निर्मला सीतारमण की बजट टीम में अनंत नागेश्वरन का भी नाम शामिल है। जो अभी भारत सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर के पद पर हैं। बता दें अनंत नागश्वरन एक शिक्षक भी है और इसके साथ भारतीय अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों पर भी नजर रखते हैं।

विवेक जोशी

निर्मला सीतारमण की बजट टीम में विवेक जोशी भी शामिल हैं। इस टीम में ये नाम सबसे नया है। बता दें हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और साल 2022 के नवंबर महीने में ही वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में फाइनेंस मिनिस्ट्री में शामिल हुए हैं। वहीं, विवेक जोशी पहले भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना कमिश्नर रह चुके हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network