Sunday 24th of November 2024

GST Council Meeting: नई दिल्ली में बजट से पहले GST की अहम बैठक, ऑनलाइन गेमिंग, फर्टिलाइजर समेत इन मुद्दों पर चर्चा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 22nd 2024 12:14 PM  |  Updated: June 22nd 2024 12:14 PM

GST Council Meeting: नई दिल्ली में बजट से पहले GST की अहम बैठक, ऑनलाइन गेमिंग, फर्टिलाइजर समेत इन मुद्दों पर चर्चा

ब्यूरो: आठ महीने के बाद आज यानि शनिवार को जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक नई दिल्ली में होगी। इस बैठक में सभी केंद्र और राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। जीएसटी परिषद की पिछली बैठक पिछले साल 7 अक्तूबर, 2023 को हुई थी। मोदी सरकार 3.0 की पहली जीएसटी काउंसिल बैठक आज होने वाली है। यह जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक है। यह बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 

जीएसटी परिषद के अधिकारियों ने एक्स हैंडल पर लिखा, जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून, 2024 को नई दिल्ली में होगी। जीएसटी परिषद नीतिगत बदलाव और प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित मामलों पर समय समय पर विचार विमर्श करने के लिए यह बैठक करती रहती है। आप को बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद यह बैठक नई सरकार की पहली बैठक है। जीएसटी परिषद की आठ महीने के अंतराल के बाद होने वाली 53वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग के बढ़ते क्रेज को लेकर कम करने के लिए आज की बैठक में ऐसे मामलों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। जीएसटी परिषद की बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे।

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर फैसले पर रहेगी नजर

इस फैसले के बाद वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान 1.12 लाख करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 70 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें से कई कंपनियां नोटिस के खिलाफ अदालत चली गई हैं। कॉरपोरेट गारंटी के संबंध में काउंसिल कंपनियों द्वारा अपनी सब्सिडियरी को दी गई गारंटी पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने के अपने फैसले की भी समीक्षा कर सकती है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network