Saturday 23rd of November 2024

आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च, फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, AI भी मिलेगा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 10th 2024 10:42 AM  |  Updated: September 10th 2024 10:42 AM

आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च, फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, AI भी मिलेगा

ब्यूरो: एपल ने सोमवार रात आईफोन-16 लॉन्च कर दिया है। इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में नया बटन दिया है। यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। आईफोन-16 और आईफोन-15 की कीमत में महज 10 हजार रुपए का अंतर है। कैमरा शेप के अलावा iPhone 16 का साइज, शेप और डिस्प्ले लगभग iPhone 15 जैसा ही है।

आईफोन 16 सीरीज के 5 सबसे बड़े बदलाव

1. आईफोन-16 में A18 चिप मिलेगी। यह सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। आईफोन-15 में A16 Bionic चिप मिलती है।

2. नए आईफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। ये आईफोन-15 सीरीज के बेस मॉडल्स पर नहीं मिलेंगे, केवल प्रो और मैक्स मॉडल पर मिलेंगे।

3. आईफोन-16 में कैमरा कंट्रोल करने के लिए साइड बटन मिलेगा। मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकेंगे। आईफोन-15 में ये फीचर नहीं मिलते।

4. नए आईफोन में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जो आईफोन 15 में 20 घंटों का है। मतलब बैटरी लाइफ करीब 10% बढ़ जाएगी।

5. नया पिल शेप्ड बैक कैमरा मिलेगा। आईफोन-15 में कैमरा सेटअप डायगोनल शेप में है। मैक्स में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network