Saturday 23rd of November 2024

LPG Prices: आज से महंगा हुआ LPG सिलेंडर, इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, जान लीजिए नई कीमतें

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 01st 2024 11:46 AM  |  Updated: September 01st 2024 11:46 AM

LPG Prices: आज से महंगा हुआ LPG सिलेंडर, इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, जान लीजिए नई कीमतें

ब्यूरो: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर से LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं । 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर सीधे-सीधे 39 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1,691.50 रुपये हो गई है। LPG की कीमतों में अचानक आए इस उछाल से रेस्टोरेंट-होटल से लेकर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री तक अलग-अलग बिजनेस सेक्टर पर असर पड़ने का अनुमान है।

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में यह लगातार तीसरा समायोजन है। पिछले महीने, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जो 1 अगस्त, 2024 से प्रभावी है।

दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की दर में बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 को पिछले समायोजन के बाद हुई है, जब 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 69 रुपये की कमी की गई थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network