Monday 30th of September 2024

UPSC ने OTA के लिए CDS II 2023 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 22nd 2024 03:26 PM  |  Updated: June 22nd 2024 03:26 PM

UPSC ने OTA के लिए CDS II 2023 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट?

ब्यूरो: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने ओटीए (OTA) के लिए सीडीएस II (CDS-II) 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS-II) 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। यह रिजल्ट सिर्फ भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में प्रवेश से संबंधित है। सीडीएस  मेन्स 2023 का परिणाम 23 अप्रैल को घोषित किया गया था।

ओटीए की मेरिट सूची के लिए यूपीएससी सीडीएस II 2023 का अंतिम परिणाम केवल लिखित परीक्षाओं और एसएसबी (SSB) स्कोर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। मेरिट लिस्ट बनाने के लिए मेडिकल परीक्षा के अंकों को शामिल नही किया जाता है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अभी भी अंतिम नही है। सेलेक्शन की पुष्टि उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता के दस्तावेजों के वेरिफीकेशन पर निर्भर है।

सीडीएसई II के परिणामों के आधार पर ओटीए चेन्नई में प्रवेश के लिए कुल 271 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को अक्टूबर 2024 में शुरू होने वाले 120वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (एनटी) (पुरुषों के लिए) और 34वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स में नामांकित किया जाएगा।

परिणाम कैसे चेक करें

उम्मीदवार इन चरणों का प्रयोग कर यूपीएससी सीडीएस II 2023 का फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं।

चरण 1: www.upsc.gov.in पर लॉगइन करें।

चरण 2: होमपेज पर 'ओटीए के लिए यूपीएससी सीडीएस II 2023 फाइनल रिजल्ट लिंक' पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद, यूजर्स को एक पीडीएफ फाइल की तरफ भेज दिया जाएगा। जहां वे रोल नं. की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network