Saturday 28th of September 2024

Western Railway Apprentice Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे में 5066 पदों पर आवेदन शुरू

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 27th 2024 11:32 AM  |  Updated: September 27th 2024 11:32 AM

Western Railway Apprentice Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे में 5066 पदों पर आवेदन शुरू

ब्यूरो: Western Railway Apprentice Recruitment 2024: पश्चिम रेलवे (Western Railway) बंपर भर्ती अभियान शुरू करने जा रही है। पश्चिम रेलवे, रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) (RRC) मुबंई ने 5066 अपरेंटिस पदों (Apprentice Recruitment) पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। आरआरसी डब्ल्यूआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर, 2024 है।

पंजीकरण शुल्क कितना है?

वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आयु सीमा

रेलवे अप्रेंटिसशिप पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 22 अक्टूबर 2024 से की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष, एससी और एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष और विकलांगों के लिए 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में आईटीआईटी सर्टिफिकेट कोर्स किया है। भर्ती अधिसूचना में, पश्चिम रेलवे ने सूचित किया है कि जो उम्मीदवार अधिसूचना तिथि से पहले एसएससी/आईटीआई परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे, वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवारों का चयन 10वीं परीक्षा के औसत अंकों और आईटीआई प्रमाणपत्र को ध्यान में रखते हुए मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। दोनों को एक समान वेटेज दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण भी शामिल है। चयन प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों को एक साल की अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग और स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network