ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों देहरा, नालागढ़, हमीरपुर में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुए थे। इन उपचुनावों की मतगणना आज की गई। देहरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में हुई। हमीरपुर के लिए मतगणना वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र हमीरपुर में हुई और नालागढ़ के लिए मतगणना राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ हुई।
उपचुनावों की मतगणना में विजेताओं की चेहरे लगभग साफ हो चुके हैं। देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने उपचुनाव जीत गई हैं। उन्होंने भाजपा के होशियार सिंह को 9399 मतों के अंतर से पराजित किया।
इसी तरह हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया। 1433 वोट की लीड के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत तय है। आशीष शर्मा को 26617 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को 25184 वोट मिले हैं। हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा भी जीत की ओर अग्रसर हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा 4137 वोट के साथ आगे चल रहे हैं। 6 राउंड की काउंटिंग में हरदीप बावा को 23038 मत और केएल ठाकुर को 18901 वोट पड़े हैं।