Saturday 23rd of November 2024

अनंत-राधिका की शादी का इनविटेशन कार्ड वायरल, चांदी के मंदिर के साथ होंगे देवी-देवताओं के दर्शन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 28th 2024 02:03 PM  |  Updated: June 28th 2024 02:03 PM

अनंत-राधिका की शादी का इनविटेशन कार्ड वायरल, चांदी के मंदिर के साथ होंगे देवी-देवताओं के दर्शन

ब्यूरो: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी से पहले कपल ने दो प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन किया। इनमें से पहला प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में और दूसरा इटली के क्रूज में किया गया था। जैसे-जैसे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की शादी की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर शादी की चर्चाएं भी तेज हो रही हैं। इसी कड़ी में दोनों की शादी का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इनविटेशन कार्ड आया सामने

शादी का कार्ड लाल रंग की अलमारी के आकार में बारीकी से तैयार किया गया है। अलमारी को खोलने के बाद इसके अंदर चांदी का मंदिर देख सकते हैं। मंदिर में भगवान गणेश, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की मूर्ति है। मंदिर के ऊपरी हिस्से पर छोटी-छोटी घंटियां भी लगी हुई हैं। कार्ड में इवेंट्स की डिटेल्स दी गई हैं। पहले पेज पर भगवान नारायण की एक तस्वीर है, जो राधिका और अनंत को आशीर्वाद दे रहे हैं। अगला पेज लाल रंग का है, जिस पर दूल्हा और दुल्हन के बारे में लिखा है। वेडिंग कार्ड में बॉक्स के निचले हिस्से में कुछ शानदार गिफ्ट्स भी हैं, जिसमें एक चांदी का डिब्बा, अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रुमाल और एक हथकरघा दुपट्टा शामिल है, जिसे सफेद कपड़े में पैक किया गया था।

नीता अंबानी ने वाराणसी में चढ़ाया था कार्ड

बीते सोमवार को नीता अंबानी वाराणसी पहुंची थीं। वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भगवान को चढ़ाने गई थीं। उन्होंने बताया था कि बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं खुद बाबा विश्वनाथ को कार्ड देने जाऊं। नीता अंबानी ने कार्ड चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और बाबा का श्रृंगार किया था। नीता अंबानी ने एक कार्ड अंबानी परिवार की तरफ से और दूसरा कार्ड राधिका मर्चेंट के परिवार की तरफ से चढ़ाया था।

कहां और कब होगी शादी

अनंत और राधिका की शादी के फंक्शन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेंगे। तीन दिन तक यह फंक्शन मुंबई के वर्ल्ड जियो सेंटर में चलेगा। शादी में आने वाले मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड फॉलो करने को कहा है। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network