Friday 22nd of November 2024

National Cinema Day 2024: सस्ती मूवी टिकट का तगड़ा ऑफर, सिर्फ 99 रुपये में देखें कोई भी मूवी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 19th 2024 11:30 AM  |  Updated: September 19th 2024 11:30 AM

National Cinema Day 2024: सस्ती मूवी टिकट का तगड़ा ऑफर, सिर्फ 99 रुपये में देखें कोई भी मूवी

ब्यूरो: National Cinema Day: सिनेमा लवर्स के लिए मात्र 99 रुपए में फिल्म देखना का शानदार मौकै है। हर साल देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाता है। इस साल नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर आप 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर मात्र 99 रुपए में मूवी देख सकते हैं। इसकी घोषणा खुद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर की है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India) ने देशभर के 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर मूवी टिकट ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के जरिए आप किसी भी फिल्म का टिकट सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं। यह तीसरी बार है जब 99 रुपये वाली मूवी टिकट का ऑफर दिया जा रहा है। पिछले साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 13 अक्टूबर 2023 को मनाया गया था।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट लिख कर बताया "राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 20 सितंबर को अपने तीसरे संस्करण के साथ लौट रहा है! भारत भर में 4,000 से ज्यादा स्क्रीनों पर केवल 99 रुपये में फिल्मों का आनंद लें। अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्में देखने का यह शानदार मौका न चूकें।" पीवीआर, सिनपोलिस, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, मूवीमैक्स, एम2के, डिलाइट और कई अन्य सिनेमाघर यह ऑफर दे रहे हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इस ऑफर में 3डी, रिक्लाइनर और प्रीमियम फॉर्मेट शामिल नहीं हैं।

कैसे कर सकते हैं टिकट बुक

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 99 रुपए वाली टिकट आप अपने फोन या फिर टिकट विंडो पर जाकर बुक कर सकते हैं। जी हां, आप ये ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उठा सकते हैं। आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने लिए पहले किसी टिकट बुकिंग वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको लोकेशन और तारीख में 20 सितंबर को चुनना होगा। आप फिर फिल्मों के विकल्प देख पाएंगे। इसके बाद जो भी फिल्म आप देखना चाहते हों उसे सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें। अगली विंडो ओपन होने के बाद अपनी सीट बुक करें और पेमेंट के लिए आगे बढें। पेमेंट पूरी होने के बाद आप अपना टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। 

नेशनल सिनेमा डे पर आप देख सकते हैं ये मूवी

आप 20 सितंबर को मात्र 99 रुपए में थियेटर में लगी कोई भी मूवी देख सकते हैं। इस समय थियेटर में स्त्री 2, रहना है तेरे दिल में, तुम्बाड, खेल खेल में, द बकिंघम मर्डर्स, गोट जैसी फिल्में देख सकते हैं। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network