ब्यूरोः अंबाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल, दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर मिनी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने हादसे की कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
बुलंदशहर से माता वैष्णो देवी जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार अंबाला में गुरुवार देर रात एक परिवार मिनीबस से बुलंदशहर से माता वैष्णो देवी की यात्रा कर रहा था। इसी दौरान NDI प्लाजा मोहड़ा जी टी के सामने मिनीबस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए और एक बच्चे सहित कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। बता दें हादसे के समय मिनी बस में 27 लोग सवार थे।
Haryana | Seven people died and more than 20 people were injured in a bus accident on the Ambala-Delhi-Jammu National Highway: Dr. Kaushal Kumar, Civil Hospital, Ambala Cantt https://t.co/Iu332pIKq4 pic.twitter.com/6JcaJ4gxSv
— ANI (@ANI) May 24, 2024
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ घायलों को निकटवर्ती आदेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
ट्रक चालक मौके से फरार
वहीं, पुलिस ने तुरंत अपनी जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारण का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।