Tuesday 9th of July 2024

Chandigarh: रनिंग नहरों और माइनरों पर की जाएगी गश्त, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई- बिजेंद्र सिंह नारा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 07th 2024 04:11 PM  |  Updated: June 07th 2024 04:12 PM

Chandigarh: रनिंग नहरों और माइनरों पर की जाएगी गश्त, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई- बिजेंद्र सिंह नारा

ब्यूरो: चंडीगढ़ में प्रदेश की रनिंग नहरों और माइनरों आदि पर लगातार गश्त की जाएगी। तेज हवाओं, आंधी तूफान और खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा यह भी कहा गया कि समय समय पर नहरों पर गश्त की जाए।  

इसके साथ ही रनिंग नहरों व माइनर में भारी पेड़ आदि के टूट के गिरने पर वन विभाग को भी तुरंत सूचित किया जाए।  जिस से जल्दी से जल्दी पेड़ आदि को निकाल कर नहर को नुकसान से बचाया जा सके। इसके साथ यह भी कहा गया कि आदेश नहीं मानने या लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर  सख्त कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में तूफानी हवाएं चलने की संभावना ज्यादा रहती है, जिसके परिणामस्वरूप शाखाएँ और टहनियाँ और तने आदि रनिंग नहरों और माइनरों में गिर सकते हैं। जारी हुए आदेश बिजेंद्र सिंह नारा मुख्य अभियंता लिफ्ट कैनाल यूनिट ने दिए हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network