Sunday 29th of September 2024

Haryana Assembly Election: कांग्रेस और आप में गठबंधन होगा कल, बाबरिया बोले- कम सीटों पर किया समझौता

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 08th 2024 01:57 PM  |  Updated: September 08th 2024 01:57 PM

Haryana Assembly Election: कांग्रेस और आप में गठबंधन होगा कल, बाबरिया बोले- कम सीटों पर किया समझौता

ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन लगभग हो गया है। हालांकि, अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। शनिवार देर रात को कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा के बीच मीटिंग हुई। दोनों पार्टियों कल, 9 सितंबर को जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं। कांग्रेस ने आप को 4 1 फॉर्मूला यानी 5 सीट का ऑफर दिया है। इसे आप ने मंजूर कर लिया है। इन 5 विधानसभा सीटों में 4 सीट वह हैं, जिस पर लोकसभा चुनाव में आप-कांग्रेस के जॉइंट कैंडिडेट डॉ. सुशील गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। 

इसके अलावा, कांग्रेस ने एक और सीट आप को दी है। दीपक बाबरिया ने कहा कि गठबंधन को लेकर ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने कम सीटों पर समझौता कर लिया है। इस पर जल्द फैसला हो जाएगा। आप को अच्छी संख्या में सीटें दी जा रही हैं। वहीं राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस के साथ अच्छी बातचीत हो रही है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उम्मीद पर दुनिया कायम है। इस पर मैं बस इतना कह सकता हूं कि आरजू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network