Haryana Election 2024: BJP की लिस्ट आते ही बगावत तेज, टिकट कटने पर नाराज नेताओं-विधायकों ने दिया इस्तीफा
ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से लक्ष्मण नापा ने पार्टी छोड़ दी है। बीजेपी ने इस बार रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है।
इससे पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था। गिल का कहना है कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली पार्टी नहीं रही।
गिल ने अपने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे रहा हूं। उकलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट का गलत आवंटन न केवल इस क्षेत्र, बल्कि पूरे हरियाणा में पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा।" उन्होंने इस फैसले को लेकर पार्टी नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि टिकट का यह फैसला पूरी तरह से अनुचित है।
शमशेर गिल, जो कई वर्षों से भाजपा से जुड़े रहे हैं और पार्टी के महत्वपूर्ण नेता माने जाते थे, ने कहा कि यह भाजपा अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों पर नहीं चल रही है। उन्होंने कहा, "भाजपा अब उन आदर्शों और मूल्यों से भटक गई है जिन पर यह पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में खड़ी हुई थी। आज की पार्टी में व्यक्तिगत स्वार्थ और गलत निर्णय हावी हो गए हैं।"
तो वहीं, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने भी पार्टी के सभी पदों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, कुछ नेताओं ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। वहीं, परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला भी बगावत पर उतर गए हैं। उन्होंने अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई है। खबर है कि सतीश खोला निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
इसके अलावा, सोनीपत से कविता जैन भी बगावत करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वह बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। कविता जैन पूर्व सीएम मनोहर लाल के ओएसडी रह चुके राजीव जैन की पत्नी है।