Saturday 23rd of November 2024

Haryana News: हरियाणा में चलती मालगाड़ी से 8 कंटेनर गिरे, 14 ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 02nd 2024 12:56 PM  |  Updated: July 02nd 2024 12:58 PM

Haryana News: हरियाणा में चलती मालगाड़ी से 8 कंटेनर गिरे, 14 ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट

ब्यूरोः हरियाणा के करनाल जिले में आज यानी मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी। 

इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 38 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन भी प्रभावित हुई हैं। 

रेल को बहाल करने के लिए रेल लाइन को ठीक किया जा रहा है। 

अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी का एक्सल टूट गया था, जिसके कारण रेल ट्रैक पर 8 कंटेनर गिर गए। मालगाड़ी के पिछले पहिए डीरेल होने की भी सूचना है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े 7 घंटे बाद रेलवे ने रिपेयरिंग कर दिल्ली-अंबाला रेल लाइन को ठीक कर दिया है। इस पर करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर ट्रायल किया जा चुका है। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network