ब्यूरोः हरियाणा के करनाल जिले में आज यानी मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी।
STORY | Containers fall off goods train in Haryana's Karnal, rail traffic affectedREAD: https://t.co/v4KlOwKTQLVIDEO: "I have been waiting since 6 am, the work (for restoration of tracks) is being done. Hoping that movement of trains will be restored in an hour. We are facing… pic.twitter.com/6w2nCamBi5
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2024
इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 38 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन भी प्रभावित हुई हैं।
रेल को बहाल करने के लिए रेल लाइन को ठीक किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी का एक्सल टूट गया था, जिसके कारण रेल ट्रैक पर 8 कंटेनर गिर गए। मालगाड़ी के पिछले पहिए डीरेल होने की भी सूचना है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े 7 घंटे बाद रेलवे ने रिपेयरिंग कर दिल्ली-अंबाला रेल लाइन को ठीक कर दिया है। इस पर करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर ट्रायल किया जा चुका है।