Sunday 24th of November 2024

ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने किया मनोज कुमार बॉक्सिंग अकादमी का दौरा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 19th 2024 06:11 PM  |  Updated: September 19th 2024 06:11 PM

ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने किया मनोज कुमार बॉक्सिंग अकादमी का दौरा

ब्यूरोः ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलीन रोवेट ने आज कुरुक्षेत्र में स्थित मनोज कुमार बॉक्सिंग अकादमी का दौरा किया। इनके साथ ब्रिटिश उच्चायोग के पॉलिटिकल, प्रेस और प्रोजेक्ट्स एडवाइजर राजिंदर नगरकोटी मौजूद रहे। मनोज कुमार बॉक्सिंग अकादमी में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसमें दो बार के ओलंपियन और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ मनोज कुमार और बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार राजौंद शामिल थे।

दौरे के दौरान इन गणमान्य व्यक्तियों ने अकादमी में युवा बॉक्सर्स से बातचीत की और उन्हें भविष्य की बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। यह दौरा इन उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का स्रोत बना।

इस अवसर पर बोलते हुए कोच राजेश कुमार राजौंद ने ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनका दौरा हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है। हम उनके द्वारा हमारी अकादमी में रुचि दिखाने और हमारे बॉक्सर्स को समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए उनके समय की सराहना करते हैं। उनकी उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा है, जो हमें मुक्केबाजी के क्षेत्र में प्रतिभा को पोषित और प्रोत्साहित करने के लिए हमारे प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और अर्जुन व भीम पुरस्कार विजेता मनोज कुमार ने भी अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका समर्थन और प्रोत्साहन मेरे और हमारे सभी उभरते बॉक्सर्स के लिए बहुत मायने रखता है। हम सभी मिलकर अगली पीढ़ी के चैंपियनों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह दौरा खेल विकास और प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है और खेलों के क्षेत्र में यूके और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करता है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network