Tuesday 26th of November 2024

Haryana: जेजेपी नेता रविंद्र सैनी हत्या मामले में बड़ी कामयाबी, हिसार में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 17th 2024 04:03 PM  |  Updated: July 17th 2024 04:03 PM

Haryana: जेजेपी नेता रविंद्र सैनी हत्या मामले में बड़ी कामयाबी, हिसार में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार

ब्यूरो: हरियाणा पुलिस ने हिसार में जेजेपी नेता रवींद्र सैनी की हत्या मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों बदमाश जेजेपी नेता रविंद्र सैनी के मर्डर में शामिल थे। इससे पहले, पुलिस ने मामले के सिलसिले में 5 अन्य संदिग्धों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस को इन बदमाशों के बार में सूचना मिली था कि जेजेपी नेता रवींद्र सैनी की हत्या के आरोपी हिसार के उमरा रोड पर देर रात को आने वाले हैं। पुलिस ने मिली सूचना के आधा पर टीम का गठन किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही आरोपी वहां पर आए तो उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जबावी कार्रवाई में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा पुलिस ने तीनों बदमाशों की पहचान सचिन उर्फ मंगतू निवासी जींद, योगेश उर्फ सूखा निवासी रोहतक और विकास उर्फ काशी भिवानी के पंजोखरा का रहने वाले के तौर पर की है।

जेजेपी नेता रवींद्र सैनी की गोली मारकर हत्या

बता दें 10 जुलाई को जननायक जनता पार्टी (JJP) के एक नेता 50 वर्षीय रवींद्र सैनी की हिसार में उनके दोपहिया वाहन डीलरशिप के बाहर 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में शोरूम के पास मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहे एक अन्य व्यक्ति को दिखाया गया है। तीनों दोपहिया वाहन पर बैठे और भाग गए। वीडियो में 4 गुंडे बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर जेजेपी नेता की हत्या पर हरियाणा में विपक्षी दलों ने राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network