Monday 7th of October 2024

Haryana: गोपाल कांडा ने बड़ा बयान, बोले- जीतने के बाद BJP से करेंगे समझौता, दुष्यंत ने साधा निशाना

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 15th 2024 07:41 PM  |  Updated: September 15th 2024 07:41 PM

Haryana: गोपाल कांडा ने बड़ा बयान, बोले- जीतने के बाद BJP से करेंगे समझौता, दुष्यंत ने साधा निशाना

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते राज्य की राजनीति में उथल-पुथल जारी है। इस दौरान हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) सुप्रीमो गोपाल कांडा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह जीतने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। 

हलोपा आज भी NDA का हिस्साः गोपाल 

गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा आज भी NDA का हिस्सा है। साथ में उन्होंने कहा कि इनेलो-बसपा और हलोपा सब मिलकर सरकार बनाएंगे। बता दें हलोपा ने हाल ही में इनेलो और बसपा के साथ गठबंधन किया है।

गोपाल कांडा के इस बयान पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हलोपा सुप्रीमो पर निशाना साधा है। दुष्यंत ने अपने एक्स पर लिखा कि ऊपर से समझौते, ऊपर से ही पैसे, सब कर दिये इकट्ठे ये एक जैसे, इनको दे रखा है आका ने एक हुक्म, सरकार बनवाओ बीजेपी की जैसे-तैसे।

इनेलो-बसपा और हलोपा का एक सीट पर उम्मीदवार

बता दें कि इनेलो-बसपा और हलोपा में गठबंधन हुआ है। वहीं, सीटों के बंटवारे की बात करें तो बसपा 90 में से 37 सीटों और इनेलो 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन हलोपा का एक ही सीट पर उम्मीदवार है, जो सिरसा सीट पर ही चुनाव लड़ रही है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network