ब्यूरोः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी मंगलवार को जारी होगा। ऐसी संभावना है कि बोर्ड की ओर से आज प्रेस कांफ्रेंस करके हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। छात्र bseh.org.in की वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं की परीक्षा का आयोजन के लिए 27 फरवरी से लेकर 28 मार्च की तारीख तय की गई। इस वर्ष हरियाणा बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए कुल 2,63,409 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए राज्य भर में 1,475 परीक्षा केंद्रों बनाए गए। दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड ने दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक का समय तय किया।
ऐसे चेक करें हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट