Himachal: ज्वालामुखी मंदिर में चौथे नवरात्र पर यूपी-हरियाणा के हजारों भक्तों की भीड़, माता कुष्मांडा का हुआ पूजन
ब्यूरो: विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज चौथे नवरात्र पर माता कुष्मांडा के रूप में मां ज्वाला का पूजन किया जा रहा है। आज हरियाणा और यूपी से आए हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइनों में लगकर मां ज्वाला माता के दर्शन कर रहे हैं और मां का आशीर्वाद ले रहे हैं। आज मुख्य मन्दिर मार्ग पर सुबह ही लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली।
सुबह 5 बजे मन्दिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिये गए थे। पुजारी व पूर्व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा ने बताया कि आज चौथे नवरात्र पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। यूपी हरियाणा के श्रद्धालु सुबह से ही लाइनो में दर्शन कर रहे हैं। मन्दिर प्रसाशन की तरफ से सभी इंतजाम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज माता कुष्मांडा का पूजन किया जा रहा है, मान्यताओं के अनुसार माता कुष्मांडा अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करती हैं और सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं।