ब्यूरो: मंडी पद्धर उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली में ईद-उल-फितर का पर्व आज धूमधाम से मनाया गया । पद्धर क्षेत्र के सभी मुसलमान भाइयों ने नमाज अता करने के उपरांत एक दूसरे को गले लगाकर ईद को बधाई दी । इस दौरान बच्चों ,बुजर्गों, और महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला । इसके अलावा सबकी भलाई ,भाईचारे और समृद्धि के लिए अल्लाह से दुआ मांगी ।यहां के नमाज अता करवाने वाले कारी लाल हुसैन बद्री ने नमाज अता करवाई ने बताया कि ईद उल फितर त्यौहार है खुशियां लेके आता है । स्थानीय मुुुसलिम समुदाय इलाही जामा मस्जिद गवाली कमेटी के अध्यक्ष नूरअली ने कहा मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर बेहद खास है ,ये अल्लाह का शुक्रिया अदा करने का दिन है। इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में नौवां महीना रमजान का है। वहीं दसवां महीना शव्वाल है। शव्वाल का पहला दिन दुनिया भर में ईद-उल-फितर के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। शव्वाल का अर्थ है, 'उपवास तोड़ने का त्योहार। इस दिन सुबह सबसे पहले नमाज अदा की जाती है। इसके बाद खजूर या कुछ मीठा खाते हैं। इसके साथ ही ये सद्भाव और खुशियों का त्योहार शुरू हो जाता है। लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं और उपहार देते हैं। सभी रिश्तेदार और दोस्त एक दूसरे के घर जाते हैं। घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं।
यूपी से आशिफ ,बिलाल , नशीर अली, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद चुलबुल ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हुई आज यंहा ईद मनाने का मौका मिला तो खुशी से ईद मनाई। नूर अली ने कहा कि गवाली मेंं लगभग 10 दर्जन से अधिक मुसलमान समुदाय के लोग यहां है । यहां हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाईचारे के साथ रहते है और एक दूसरे के दुखों में शरीक होते है और इन त्यौहारो का भरपूर आनंद लेते है । उन्होंने कहा कि यहां नमाज अता करने में पहले भारी परेशानी होती थी लेकिन अब समुदायों के लोगों के सहयोग से मस्जिद का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और एक मंजिल बन चुकी है ,और थोड़ा सा शेष कार्य रह गया है उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा ।