Himachal: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में तीसरे नवरात्र पर हुई माता चन्द्रघण्टा की पूजा, हजारों श्रद्धालु पहुंचे दरबार
ब्यूरो: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी और हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे। ज्वालामुखी मन्दिर अधिकारी व तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्र सुख शांति से चले हुए हैं। यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है। मन्दिर में प्रसाशन द्वारा श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ तीन समय की लंगर व्यवस्था व परिसर व आसपास सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मन्दिर प्रसाशन द्वारा सफाई व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए 10 दिनों तक अतिरिक्त कर्मियों को रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से चप्पे चप्पे पर असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। माता ज्वालामुखी यहाँ पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें।
प्रसाशन के बेहतर इंतजामो के चलते श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन करवाये जा रहे हैं। आज तीसरे नवरात्र पर मां चंद्रंघटा की पूजा की जाती है। देवी पुराण के अनुसार देवी दुर्गा के तृतीय स्वरूप को चंद्रघंटा कहा जाता है।
देवी के ये नौ पवित्र दिन बहुत ही पावन होते हैं। देवी के नौ रूप बहुत ही सुंदर और अलौकिक होते हैं। मां दुर्गा के नौ रुपों में से मां का यह रुप सौम्यता और शांति से भरा हुआ है। चंद्रघंटा नाम का अर्थ है जिसके माथे पर चंद्रमा है। मां शांति का प्रतिनिधित्व करती हैं। यहाँ पहुंचने वाले विभिन्न राज्यो के श्रद्धालुओं ने बताया कि माता ज्वाला के दर्शन शांतिपूर्ण व लाइनों में हो रहे हैं और प्रसाशन के सभी इंतजाम बेहतर हैं।