Friday 22nd of November 2024

Himachal: पर्यटक फिलहाल नहीं ले पाएंगे Toy Train के मजे, कालका-शिमला रेल सेवा रद्द

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 23rd 2024 11:31 AM  |  Updated: June 23rd 2024 11:31 AM

Himachal: पर्यटक फिलहाल नहीं ले पाएंगे Toy Train के मजे, कालका-शिमला रेल सेवा रद्द

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस समय पर्यटकों की भारी भीड़ है। बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ का दीदार करने के लिए शिमला पहुंच रहे हैं। शिमला में बदलते मौसम के कारण रेलवे पुल के गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में रेलवे ने सावधानी बरतते हुए कालका और शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया है।

क्या पड़ेगा असर?

लोग मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए वादियों में जाना पसंद करते हैं। इस समय शिमला में पर्यटन पीक पर है। शिमला के लिए रेल सेवा बंद होने से पर्यटन सीजन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बाहरी राज्यों से पर्यटक ट्रेन के माध्यम से शिमला पहँचते हैं। 

रद्द हुई ट्रेनों की देखे लिस्ट

कब बहाल होंगी ट्रेनों की आवाजाही?

रेलवे ने फिलहाल पुल गिरने के खतरे को देखते हुए सात ट्रेनों को रद्द किया है। जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। इन ट्रेनों की आवाजाही तभी बहाल की जाएगी, जब किसी भी प्रकार का कोई खतरा ना हो।

पिछले साल भी रद्द हुई थी ट्रेन

पिछले साल जुलाई के पहले हफ्ते से लेकर अक्टूबर तक कालका-शिमला लाइन पर ट्रेन सेवा रद्द थी। 14 अगस्त, 2023 को समरहिल के पास रेलवे ब्रिज गिरने के कारण समरहिल और सोलन के बीच कई जगह प्रभावित हुई थी। UNESCO ने साल 2008  में कालका-शिमला रेलवे लाइन को वर्ल्ड हेरिटेज लाइन घोषित किया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network