Friday 22nd of November 2024

HP Board Result 2024: एचपी बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 73.76 प्रतिशत रहा परिणाम, ऐसे करें चेक

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 29th 2024 04:04 PM  |  Updated: April 29th 2024 04:04 PM

HP Board Result 2024: एचपी बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 73.76 प्रतिशत रहा परिणाम, ऐसे करें चेक

ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HPBOSE की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया है। बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा की और जल्द ही छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके hpbose.org पर अपने अंक देख सकते हैं। इस बार टॉप 10 में 41 बच्चे शामिल हैं, जिसमें से 30 छात्राएं हैं। एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम में कुल पास प्रतिशत में 5.64 प्रतिशत की कमी देखी गई है। पिछले साल पास प्रतिशत 79.4 प्रतिशत था, जो इस साल घटकर 73.76 प्रतिशत रह गया है।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 85,777 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 63,092 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 73.76 प्रतिशत है। बता दें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जस्सूर के स्वप्न कुमार ने कॉमर्स स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 98 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, ऊना के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अर्शिता ने आर्ट्स स्ट्रीम में कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 98 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। 

ऐसे चेक करें एचपी बोर्ड का रिजल्ट

  • एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं। 
  • होम पेज पर, ‘HPBOSE 12वीं रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब, अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपका एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • फिर आप अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आप अपने लिए प्रिंटआउट लें।
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network