ब्यूरो: मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूलस्खलन की तमाम खबरों के बीच अब हिमाचल प्रदेश से दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के झाकड़ी में बादल फटा है। बादल फटने के बाद रामपुर के झाकड़ी में समेज खड्ड में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में 25 लोगों के लापता होने की सूचना है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एन डी एस आर एफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके है। उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 25 लोगों के लापता होने की जानकारी है।
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहें है। सड़क कई जगह बंद होने के कारण उन्हें दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। कि रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एक जुट होकर कार्य कर रही है।
हिमाचल में अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के तोश नाला में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद एक फुटब्रिज और शराब की दुकान सहित तीन अस्थायी दुकानें बह गईं। मणिकरण के तोश इलाके में यह घटना हुई। इससे पहले सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था कि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों में मॉनसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है, जिसमें व्यापक रूप से मध्यम वर्षा होगी, कभी-कभी गरज के साथ बारिश या बिजली गिरने की भी संभावना है।
वहीं दूसरी तरफ मंडी जिला के थलटूखोड़ के पास गांव राजमण में भी बादल फटा है। जिससे कई मकान बहे और जान-माल का भारी नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार अभी तक 11 लोग लापता हैं ।