Wednesday 3rd of July 2024

Tamil Nadu Hooch Tragedy: तमिलनाडु में जहरीली शराब का कहर, 34 लोगों की मौत, 100 से अधिक की हालत गंभीर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 20th 2024 09:35 AM  |  Updated: June 20th 2024 02:33 PM

Tamil Nadu Hooch Tragedy: तमिलनाडु में जहरीली शराब का कहर, 34 लोगों की मौत, 100 से अधिक की हालत गंभीर

ब्यूरोः तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में बुधवार को जहरीली शराब का कहर देखने को मिला। जिले में जहरीली शराब पीने से 34 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। हालांकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है। 

इस मामले में पुलिस ने 49 वर्षीय अवैध शराब विक्रेता के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है और करीब 200 लीटर अवैध शराब को कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि अवैध शराब में घातक 'मेथनॉल' मौजूद था जिसके कारण लोगों की हालत बिगड़ी है। अधिकारियों ने कहा कि शराब पीने के बाद पीड़ितों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की और 19 जून को कल्लकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जिला कलेक्टर का किया तबादला 

इस मामले के बाद डीएमके सरकार हरकत में आई और जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का तबादला कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि एमएस प्रशांत को कल्लकुरिची जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। साथ ही, एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार ने कल्लकुरिची एसपी समयसिंह मीना को निलंबित कर दिया और रजत चतुर्वेदी को नया एसपी नियुक्त किया। इसके अलावा, कल्लकुरिची जिले के निषेध विंग के अधिकारियों सहित नौ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। 

सीएम एमके स्टालिन ने जांच के आदेश दिए

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए सीआईडी ​​जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि मैं कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अगर जनता अपराध में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाली ऐसी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network