Tuesday 26th of November 2024

Air India Express Bomb Threat: मेरे बैग में बम है..., चेकिंग के दौरान बोला यात्री, मचा हड़कंप

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 28th 2024 04:24 PM  |  Updated: June 28th 2024 04:24 PM

Air India Express Bomb Threat: मेरे बैग में बम है..., चेकिंग के दौरान बोला यात्री, मचा हड़कंप

ब्यूरोः एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक शख्स ने स्टाफ को बताया कि उसके बैग में बम है। इस सूचना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। एयरलाइंस स्टाफ ने तुरंत बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTSC) को सूचित किया और उसकी टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तुरंत बम निकालने के लिए यात्रियों के बैग की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री के बैग में सच में बम था या नहीं। 

जानकारी के अनुसार यात्री ने ट्रांजिट चेकिंग के दौरान उसने स्टाफ को अपने बैग में बम होने की जानकारी दी थी। इस मामले पर एयरपोर्ट प्रशासन को नियमानुसार तुरंत कार्रवाई की और एसओपी के मुताबिक बैग और यात्रियों की जांच की। बता दें आमतौर पर ऐसे मामलों में बम होने की सूचना फर्जी निकलती है। इससे पहले भी कई यात्री उड़ान और चेकिंग के दौरान ऐसी धमकियां दे चुके हैं, लेकिन जांच के दौरान उनके बैग से कुछ नहीं मिला। 

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी अफवाह साबित हुई है

इससे पहले मंगलवार यानी 25 जून को लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पता चला कि बम की धमकी अफवाह थी। पुलिस ने बम होने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध कॉल करने वाला अपने परिवार के साथ कोच्चि से एयर इंडिया की फ्लाइट में चढ़ने वाला था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 30 साल के सुहेब के रूप में हुई है। पुलिस ने शख्स से पूछताछ की थी और बताया कि वह एयर इंडिया स्टाफ की खराब सर्विस से परेशान था और फ्लाइट में मिली सुविधाओं से खुश नहीं थे। इसी कारण से उसने फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना दी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network