Sunday 29th of September 2024

गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, लाइनमैन की सतर्कता से टला हादसा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 21st 2024 01:12 PM  |  Updated: September 21st 2024 01:12 PM

गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, लाइनमैन की सतर्कता से टला हादसा

ब्यूरोः देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रेन पलटाने के लिए साजिश की खबर सामने आ रही हैं। बीते दिनों यूपी और राजस्थान से भी यह खबर सामने आई थी। अब गुजरात के सूरत में भी ऐसी ही साजिश को नाकाम किया गया है। शनिवार को तड़के सवेरे सूरत के पास किम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से फिश प्लेट और चाबियां बरामद हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। लेकिन ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम हो गई।

वेस्टर्न रेलवे के वडोदरा डिवीजन की तरफ से कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने यूपी की तरफ जाने वाली लाइन से कुछ फिश प्लेट और चाबियां खोलकर उसी रेलवे ट्रैक पर दी, इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही रुक गई। अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ग्राउंड स्टाफ ने स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और रेलवे ट्रैक की बहाली के लिए ट्रैक को रिपेयर कर दिया।

कैसे चला घटना का पता

शनिवार सुबह करीब पांच बजे जब रेलवे के कीमैन ट्रैक का निरीक्षण करने गए, तो उन्होंने पाया कि ट्रैक पर फिश प्लेट को खोलकर चाबियों को साइड में फेंक दिया गया है। कीमैन ने तुंरत इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी। फिर रेलवे के अधिकारी भी उस जगह पर पहुंचे, ट्रैक को दुरुस्त करने के काम को प्राथमिकता दी गई। साथ ही जांच के आदेश दे दिये गए हैं।

राजस्थान में भी हुई थी साजिश

8 सितंबर को राजस्थान के अजमेर में सरधना गांव के पास कुछ ऐसी ही साजिश रची गई थी। तब रेलवे ट्रैक पर एक क्विंटल वजन के दो सीमेंट ब्लॉक एक किलोमीटर की दूरी पर रखे पाए गए। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के दो अधिकारियों ने पुलिस की मदद से साजिश को अंजाम नहीं देने दिया।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network