Tuesday 8th of October 2024

PM Modi Oath Ceremony: नई दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 08th 2024 01:55 PM  |  Updated: June 08th 2024 01:55 PM

PM Modi Oath Ceremony: नई दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को आयोजन होने जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर का आना शुरू हो गया है। इसी दौरान पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को नई दिल्ली पहुंचीं।

हसीना शनिवार को सुबह करीब 11 बजे विशेष विमान से ढाका से रवाना हुईं और 9 जून की दोपहर तक राष्ट्रीय राजधानी में ही रहेंगी। वह 10 जून को स्वदेश लौट आएंगी। हसीना ने पहले पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की अपनी शुभकामनाएं दी थीं, जिस पर मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जिसमें पिछले दशक में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। 

दोनों नेताओं में होगी महत्वपूर्व बैठक

वहीं, बांग्लादेशी उच्चायोग के प्रेस मंत्री शाबान महमूद के अनुसार, दोनों नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक महत्वपूर्ण बैठक करने की उम्मीद है। महमूद ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना परसों शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में भाग लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दोनों नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होनी चाहिए, हालांकि कोई अन्य निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। बता दें इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें मिली है और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यह 293 सीटों पर पहुंच जाएगी

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network