Monday 25th of November 2024

चक्रवात रेमल में पश्चिम बंगाल में मचाई तबाही, 6 लोगों की मौत, 29,500 घर क्षतिग्रस्त

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 28th 2024 11:37 AM  |  Updated: May 28th 2024 11:37 AM

चक्रवात रेमल में पश्चिम बंगाल में मचाई तबाही, 6 लोगों की मौत, 29,500 घर क्षतिग्रस्त

ब्यूरोः पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल ने तबाही मचाई हुई है। इस चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिण तटीय इलाकों में लगभग 29,500 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है और 6 लोगों की मौत भी हुई है।  

अधिकारियों के अनुसार चक्रवात रेमल में 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कोलकाता में एक, दक्षिण 24 परगना जिले में 2 महिलाएं, उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में 1 और पूर्व मेदिनीपुर के मेमारी में पिता-पुत्र ने अपनी जान गंवाई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में 2,140 पेड़ उखड़ गए और लगभग 1,700 बिजली के खंभे गिर गए।

2,500 घर हुए पूरी तरह

प्राधिकरण ने कहा कि क्षतिग्रस्त घरों में से 27,000 को आंशिक क्षति हुई, जबकि 2,500 पूरी तरह से नष्ट हो गए। अधिकारी ने आगाह किया कि चक्रवात के कारण हुए नुकसान की गणना की जा रही है और जिलों से डेटा एकत्र किया जा रहा है। इसके कारण आंकड़े बढ़ सकते हैं।

2 लाख से अधिक लोगों को किया रेस्क्यू

अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात के कारण 2,07,060 लोगों को 1,438 सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाया गया। साथ में कहा कि हमने तटीय और निचले इलाकों में प्रभावित लोगों को 17,738 तिरपाल वितरित किए हैं। चक्रवात से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में काकद्वीप, नामखाना, सागर्ड द्वीप, डायमंड हार्बर, फ्रेजरगंज, बक्खाली और मंदारमणि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब तक तटबंध के टूटने की कोई बड़ी सूचना नहीं मिली है। जो भी खबरें आईं वे छोटी-मोटी थीं और उन्हें तुरंत ठीक कर लिया गया।

बता दें पश्चिम बंगाल और पड़ोसी बांग्लादेश दोनों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचागत क्षति की सूचना मिली, जहां हवाएं 135 किमी/घंटा तक की गति तक पहुंच गईं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network