Monday 25th of November 2024

Delhi Father Daughter Suicide: 1 घर में मिलीं 5 लाशें, दिल्ली के वसंत कुंज में बुराड़ी जैसा कांड

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 28th 2024 11:44 AM  |  Updated: September 28th 2024 11:44 AM

Delhi Father Daughter Suicide: 1 घर में मिलीं 5 लाशें, दिल्ली के वसंत कुंज में बुराड़ी जैसा कांड

ब्यूरोः Delhi Father Daughter Suicide: साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के पास रंगपुरी गांव में एक शख्स ने अपनी चार बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। 50 साल का हीरा लाल अपने परिवार के साथ रंगपुरी इलाके में किराए के मकान में रहता था। हीरा लाल की चार बेटियां भी थीं, जो सभी विकलांग थीं। शख्स की बेटियां विकलांगता के कारण कहीं नहीं जा सकती थीं। पत्नी की मौत के बाद बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी हीरा लाल के कंधों पर आ गई थी। घटना का पता तब चला जब आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि हीरा लाल के घर से अजीब सी बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा तो सभी के होश उड़ गए।

पूरी घटना शुक्रवार, 27 सितंबर की है। एक शख्स ने अपनी चार बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जब पुलिस को खबर मिली तो उन्होंने अपार्टमेंट का ताला तोड़ा और शव को बाहर निकाला। चारों लड़कियां दिव्यांग होने के कारण चलने में असमर्थ थीं। डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि वसंत कुंज साउथ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

50 वर्षीय हीरा लाल अपने परिवार के साथ दिल्ली के रंगपुरी गांव में किराए के मकान में रहता था। उनकी पत्नी की मृत्यु उनसे पहले ही हो गयी थी। परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशी, 10 साल का नीरु और 8 साल की बेटी निधि थी। चारों लड़कियां दिव्यांग होने के कारण चलने में असमर्थ थीं।

घर में सड़ी हुई हालत में मिली लाशें

हीरा लाल, वसंत कुंज स्पाइनल इंजरीज अस्पताल में बढ़ई के रूप में काम करता था और उस पर बच्चों की देखभाल का भी जिम्मा था। शुक्रवार को हीरा लाल के घर से बदबू आने लगी। तभी दूसरी तरफ रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया और बदबू आने की सूचना दी। साउथ वसंत कुंज पुलिस जब घर में पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार को कई दिनों से नहीं देखा गया है। पुलिस ने मकान मालिक व अन्य लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा तो अंदर से भयानक बदबू आ रही थी। पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो पहले कमरे में बिस्तर पर हीरा लाल का शव पड़ा था। दूसरे कमरे में चार बेटियों के शव बिस्तर पर पड़े थे।

अपनी पत्नी की मौत के बाद हिम्मत हार गया था हीरालाल

मृतक हीरा लाल के पड़ोसी रतन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने दो तीन दिन से उन्हें नहीं देखा था,  घर के अंदर व आसपास बदबू आ रही थी। रतनलाल ने कहा, 'हमने हीरालाल को तीन से चार दिन पहले देखा था। बच्चे घर से बाहर नहीं निकलते थे। हमने पुलिस और मकान मालिक को बुलाया। पुलिस आई और घर खोला तो पांच लाश पड़ी थी। कुछ महीने पहले मां की मौत हो गई थी। 15 से 25 साल की उम्र की चार बेटियां थी। चारों शारीरिक रूप से विकलांग थी। हमनें उन्हें घर से बाहर बहुत कम देखा था।'

पुलिस की तरफ से क्या कहा गया

सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक परिवार ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है, इसके सबूत भी पुलिस को मिल गए हैं। इसके बाद पुलिस ने हीरा लाल के दिल्ली में रहने वाले बड़े भाई जोगिंदर को घटना की जानकारी दे दी थी। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घर में एक साथ 5 शव मिलने पर इस केस ने बुराड़ी सुसाइड केस की याद दिला दी। 1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने खुदखुशी कर ली थी। इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network