Sunday 24th of November 2024

Atishi Oath Ceremony: दिल्ली को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री; आतिशी समेत 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 21st 2024 10:56 AM  |  Updated: September 21st 2024 10:56 AM

Atishi Oath Ceremony: दिल्ली को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री; आतिशी समेत 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

ब्यूरोः आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। आतिशी का शपथ ग्रहण समारोह राजनिवास में शाम 4:30 बजे होगा. इसके साथ ही उनका मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. इनमें इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, गोपाल रॉय, मुकेश कुमार और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे।

अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आतिशी को आम आदमी पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा किया और उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की. इस मौके पर उनके साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे, जो नई सरकार की दिशा और नीतियां तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

बता दें कि आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले बीजेपी की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. सुषमा स्वराज का कार्यकाल बहुत छोटा था लेकिन शीला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.

आतिशी सरकार का कार्यकाल लंबा नहीं होगा

आतिशी सरकार का कार्यकाल लंबा नहीं रहने वाला है. दरअसल, दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. अगर आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता में आई तो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर आएंगे.

आतिशी के साथ ये मंत्री भी लेंगे शपथ

आप नेता के मुताबिक, कार्यक्रम साधारण तरीके से आयोजित होने की संभावना है। इस सप्ताह की शुरुआत में आप विधायकों की एक बैठक हुई थी और आतिशी को सर्वसम्मति से सत्तारूढ़ विधायक दल का नेता चुना गया था। आप द्वारा घोषित नए मंत्रिमंडल में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और सुल्तानपुर माजरा से पहली बार विधायक बने मुकेश अहलावत शामिल होंगे। राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन पूर्व केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं।

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से दे दिया इस्तीफा 

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा था कि जब तक दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देगी तब तक वह मुख्यमंत्री पद पर नहीं बैठेंगे. इस घोषणा के बाद केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात की और पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल आतिशी वित्त, शिक्षा और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

शाम 4:30 बजे राजनिवास में होगा शपथ ग्रहण समारोह

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे राजनिवास में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी और इसके साथ ही वह और उनकी कैबिनेट भी शपथ लेगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ लेने की तारीख से आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है और अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network