Sunday 29th of September 2024

Delhi Waqf case: AAP विधायक अमानतुल्लाह को ED ने किया गिरफ्तार, घर पर की 4 घंटे पूछताछ

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 02nd 2024 10:05 AM  |  Updated: September 02nd 2024 12:44 PM

Delhi Waqf case: AAP विधायक अमानतुल्लाह को ED ने किया गिरफ्तार, घर पर की 4 घंटे पूछताछ

ब्यूरो: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को अरेस्ट कर लिया है। ED दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए सुबह अमानतुल्लाह के घर पहुंची थी। गौरतलब है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के ओखला विधायक की जांच चल रही है और बताया जा रहा है कि इसी मामले के सिलसिले में ईडी की टीम उनके घर पहुंची है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम, जिसे पहले आप विधायक ने उनके घर में घुसने से रोका था,  अब उनके घर के दरवाजे खोल दिए हैं और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी थे।

आप ने ईडी की आलोचना की

इसके अलावा, यह ध्यान देने योग्य है कि आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई के जवाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई की आलोचना की। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए वीडियो में संजय सिंह ने कहा, "अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है।"

आप न झुकने वाली है, न डरने वाली: अमानतुल्लाह खान

गौरतलब है कि ईडी की मौजूदा कार्रवाई के बीच जारी एक अलग वीडियो बयान में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि जांच एजेंसी पिछले दो सालों से फर्जी मामले दर्ज करके उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी न केवल उनके लिए बल्कि आप के लिए भी कोई न कोई समस्या खड़ी कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि न तो वह और न ही पार्टी उनके सामने झुकेगी।

उन्होंने कहा, "ईडी सर्च वारंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर आई है। मेरी सास को कैंसर है। चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है। वे भी मेरे घर पर हैं। मैंने उन्हें (ईडी को) पत्र लिखा है और हर नोटिस का जवाब दिया है। उनका एकमात्र उद्देश्य मुझे गिरफ्तार करना और हमारा काम रोकना है। पिछले दो सालों से ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं और मेरे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कर रहे हैं।"

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network