Friday 3rd of January 2025

Paracetamol से लेकर Antibiotics तक, 53 दवाएं CDSCO की गुणवत्ता टेस्ट में फेल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Raushan Chaudhary  |  September 26th 2024 06:37 PM  |  Updated: September 26th 2024 06:37 PM

Paracetamol से लेकर Antibiotics तक, 53 दवाएं CDSCO की गुणवत्ता टेस्ट में फेल

CDSCO Medicines Test List 2024: अगर आप भी बुखार, हाई बीपी, एंग्ज़ाइटी और डायबिटीज़ की दवाई ले रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये आपको बीमारियों से बचाएगा तो सावधान हो जाइए! क्योंकि आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली इस तरह की 53 दवाइयों को गुणवत्ता टेस्ट में फेल कर दिया गया है। ड्रग रेग्यूलेटर के मुताबिक पैरासिटामॉल, विटामिन, कैल्सियम सप्लीमेंट, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी गुणवत्ता टेस्ट में फेल रहा। देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी (CDSCO) यानि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइज़ेशन ने इसकी लिस्ट जारी की है।

 

बैन की गई दवाओं की फेहरिस्त में एंग्जाइटी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोना-जेपाम टैबलेट, दर्द निवारक डिक्लोफेनेक  सांस की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाज़ोल और कुछ मल्टी विटामिन और कैल्शियम की गोलियां भी हैं।

 

 

48 दवाओं की लिस्ट जारी

 

सीडीएसओ ने 53 दवाओं को टेस्ट में फेल किया है हालांकि लिस्ट 48 दवाओं की जारी की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि 5 दवा को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ये उनकी दवा नहीं है। केवल उनकी कंपनी के नाम से नकली दवा बाजार में बेची जा रही है। जो दवाएं फेल की गई हैं, उनमें सनफार्मा द्वारा निर्मित पैन्टोसिड टैबलेट भी है। ये दवा एसिड रिफ्लक्स के उपचार के लिए उपयोग की जाती है। कई लोग इस दवाओं को यूज़ करते हैं और इसकी खपत भी बीते कुछ सालों में बढ़ी है, लेकिन ये दवा भी परीक्षण में पास नहीं हुई है।

 

ये दवाएं न करें इस्तेमाल

 

केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि ग्लूकोएमाइलेज, पेक्टिनेज, एमाइलेज, प्रोटीएज, अल्फा गैलेक्टोसिडेज, सेल्युलेस, लाइपेज, ब्रोमेलैन, जाइलेनस, हेमिकेल्यूलेस, लैक्टेज, बीटा-ग्लूकोनेज, माल्ट डायस्टेज, इनवर्टेज और पापेन के इस्तेमाल करने से खतरा हो सकता है। बता दें कि जो दवाएं फेल की गई हैं उनमें हेयर ट्रीटमेंट के लिए एंटीपैरासिटिक दवाएं भी शामिल हैं।

 

कुछ दिन पहले 156 फिक्स डोज दवाएं हुई थी बैन

 

कुछ दिनों पहले भी सरकार ने 156 फिक्स डोज दवाओं को बैन किया था। उन दवाओं को भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया था। तब सरकार ने ड्रग्स एडवाइजरी बोर्ड की सिफारिशों के बाद यह फैसला लिया था। फिक्स डोज दवाएं यानी एफडीसी वो दवा होती है जिसमें एक ही गोली में एक से ज्यादा दवा मिलाई जाती है उनको इनको खाने से तुरंत आराम भी मिल जाता है।

 

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network