Monday 7th of October 2024

Gujarat Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 15th 2024 11:11 AM  |  Updated: July 15th 2024 11:11 AM

Gujarat Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई घायल

ब्यूरोः गुजरात के आनंद शहर के पास आज सुबह भीषण हादसा हुआ। दरअसल, अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक और खड़ी बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलने पर  पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

अहमदाबाद की ओर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे आनंद जिले के चिखोदरा गांव के पास हुआ। अहमदाबाद की ओर जा रही एक निजी लग्जरी बस का एक टायर फटने के बाद वह सड़क किनारे रुक गई थी। जब टायर बदला जा रहा था, तो बस के यात्री उतर गए और उनमें से कुछ वाहन के सामने इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में बस चालक, 3 महिलाएं और पुरुष शामिल हैं और उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

इस हादसे को लेकर आनंद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हुए है। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network