Rajkot Game Zone Accident: राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 12 बच्चे समेत 27 लोगों की मौत
ब्यूरोः बीती रात गुजरात के राजकोट में कालावाड रोड पर टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लगी। इस आगजनी में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 12 बच्चे भी शामिल हैं। इस आगजनी की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 8 टीमें करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा पाईं। 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
#WATCH | Rajkot, Gujarat: Raju Bhargava, Police Commissioner, Rajkot, says, "Fire broke out in the TRP gaming zone in the afternoon. The rescue operations are on. The fire is under control. We are trying to retrieve as many bodies as possible. As of now, around 20 bodies have… https://t.co/Gd9N1Pd8ka pic.twitter.com/zKwIyaABHF
— ANI (@ANI) May 25, 2024
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने कहा कि वे आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। ढांचा गिरने और तेज हवा के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी। उन्होंने कहा कि प्रयास जारी हैं। वहीं, पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू की जाएगी। इस दुखद घटना के बाद शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
Extremely distressed by the fire mishap in Rajkot. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. Prayers for the injured. The local administration is working to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वह इस दुखद घटना से व्यथित हैं। साथ ही उन्होंने सीएम भूपेन्द्र पटेल से भी फोन पर बातचीत की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया और सीएम को दुर्घटना की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
રાજકોટમાં આગની દુર્ઘટના હૃદય કંપાવનારી છે. આ ઘટનામાં જીવ ગુમાવનાર વ્યક્તિઓ અને તેમના પરિવારજનો પ્રત્યે આત્મીય સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. ઈજાગ્રસ્તો સત્વરે સાજા થાય તેવી ઈશ્વરને પ્રાર્થના કરું છું.રાજ્ય સરકાર મૃતકોના પરિવારજનોને રૂપિયા ૪ લાખ અને ઈજાગ્રસ્તોને રૂપિયા ૫૦ હજારની સહાય…
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) May 25, 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक्स से कहा कि राजकोट में आग की त्रासदी दिल दहला देने वाली है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।