Wednesday 3rd of July 2024

Rajkot Airport Accident: दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट टर्मिनल पर गिरी छतरी, भारी बारिश के कारण हुआ हादसा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 29th 2024 03:58 PM  |  Updated: June 29th 2024 03:58 PM

Rajkot Airport Accident: दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट टर्मिनल पर गिरी छतरी, भारी बारिश के कारण हुआ हादसा

ब्यूरोः गुजरात समेत देश में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच आज यानी शनिवार को राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर पैसेंजर पिकअप और ड्रॉप एरिया में छतरी गिर गई। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

बता दें इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर भारी बारिश के कारण छतरी गिर गई थी। इस हादसे में एक कैब ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे हुई।  

हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने घटनास्थल का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने घायलों को 3 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network