Sunday 6th of October 2024

Independence Day 2024: 'अगले 5 सालों में 75,000 नई मेडिकल सीटें', पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 15th 2024 11:08 AM  |  Updated: August 15th 2024 11:08 AM

Independence Day 2024: 'अगले 5 सालों में 75,000 नई मेडिकल सीटें', पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

ब्यूरोः स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि अगले पांच सालों में 75,000 नई मेडिकल सीटें बनाई जाएंगी।

78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज भी ज्यादातर मध्यम वर्ग के बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई पर लाखों और करोड़ों खर्च करते हैं। मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने मेडिकल की सीटों को बढ़ाकर लगभग 1 लाख कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर साल लगभग 25,000 युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं और वे ऐसे देशों में जाते हैं, जिनके बारे में सुनकर मुझे आश्चर्य होता है। इसलिए हमने फैसला किया है कि अगले पांच सालों में मेडिकल लाइन में 75,000 नई सीटें बनाई जाएंगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network