Monday 25th of November 2024

Train cancel: रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले रद्द कीं 72 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 12th 2024 12:18 PM  |  Updated: August 12th 2024 12:18 PM

Train cancel: रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले रद्द कीं 72 ट्रेनें, देखें लिस्ट

ब्यूरोः भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके चलते रक्षाबंधन के मौके पर 100 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं और 22 ट्रेनों का रूट बदला गया है और 6 ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है। इसके पीछे का कारण महाराष्ट्र के राजनांदगांव और नागपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी पटरी बिछाने का है।

रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों को 4 से 20 अगस्त के बीच रद्द किया है। रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को है और यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को अपनी ट्रेनों की स्थिति दोबारा जांचने की जरूरत है।

रद्द की गई ट्रेनें 

  • 08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त के बीच।
  • 08713/08716 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त के बीच।
  • 08281/08284 इतवारी-तिरोड़ी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त के बीच।
  • 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त के बीच।
  • 18239/18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस 7-19 अगस्त के बीच।
  • 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 7-19 अगस्त के बीच।
  • 08756/08751 इतवारी-रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल 7 से 20 अगस्त तक।
  • 08754/08755 इतवारी- रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल 7 से 20 अगस्त तक।
  • 12855/12856 बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 से 20 अगस्त तक।
  • 11753/11754 इतवारी-रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 7 से 20 अगस्त तक।
  • 08282/08283 तिरोड़ी-इतवारी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल 8 से 20 अगस्त तक।
  • 08267/08268 रायपुर-इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल 6 से 19 अगस्त तक।
  • 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 6 से 20 अगस्त तक।
  • 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 14 से 20 अगस्त तक।
  • 12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 10 से 14 अगस्त तक।
  • 12860/12859 हावड़ा -मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 5 से 14 अगस्त तक।
  • 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 से 17 अगस्त तक।
  • 18030/18029 शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 11 से 19 अगस्त तक।
  • 12410/12409 निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 12 से 19 अगस्त तक।
  • 11756/11755 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 13 से 19 अगस्त तक।
  • 12771/12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7 से 15 अगस्त तक।
  • 22846/22845 हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस 5 से 11 अगस्त तक।
  • 12880/12879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और  22894/22893 हावड़ा-साईं नगर-हावड़ा एक्सप्रेस 8 से 17 अगस्त तक।
  • 12812/12811 हटिया-एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 16 से 18 अगस्त तक।
  • 12442/12441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 13 से 15 अगस्त तक।
  • 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 15 से 17 अगस्त तक।
  • 20857/20858 पुरी-साईं नगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस 9 से 18 अगस्त तक।
  • 12993/12994 पुरी-गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 16 से 19 अगस्त तक।
  • 22939/22940 ओखा-बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस 10 से 19 अगस्त तक।
  • 20822/20821 संतरागाछी-पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 17-19 अगस्त तक।
  • 12767/12768 साहिब नांदेड़-संतरागाछी-साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 12-14 अगस्त तक।
  • 2905/22906 ओखा-शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 18-20 अगस्त तक।
  • 2973/22974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 14-17 अगस्त तक।
  • 22827/22828 पुरी-सूरत-सूरत एक्सप्रेस 1 अगस्त से 1 से 13 अगस्त तक।
  • 20823/20824 पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 1 से 13 अगस्त तक।
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network