Sunday 29th of September 2024

J-K Assembly Polls 2024: पहले चरण में ताबड़तोड़ वोटिंग, सबसे ज्यादा 70.03% मतदान किश्तवाड़ में

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 18th 2024 10:44 AM  |  Updated: September 18th 2024 04:40 PM

J-K Assembly Polls 2024: पहले चरण में ताबड़तोड़ वोटिंग, सबसे ज्यादा 70.03% मतदान किश्तवाड़ में

ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में बुधवार को 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे। 23 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं को 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने की उम्मीद है, जिनमें मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, गुलाम अहमद मीर और इल्तिजा मुफ्ती जैसे कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं। चुनाव आयोग ने सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए 3,276 मतदान केंद्रों पर 14,000 कर्मियों को तैनात किया है। पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और पहलगाम जैसे प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर उनके राजनीतिक महत्व के कारण कड़ी नजर रखी जा रही है।

सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 14.83% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पुलवामा में 9.18% वोट डाले गए। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- जम्मू-कश्मीर के लोग बेरोजगारी, आतंकवाद के खिलाफ वोट डालें। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- वोट डालते वक्त यह जरूर याद रखें कि जम्मू-कश्मीर को राज्य से UT बनाने का मजाक किसने किया।

90 सीटों पर 3 फेज में हो रही वोटिंग

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर फर्स्ट फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network