Saturday 23rd of November 2024

जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की 26 सीटों पर वोटिंग जारी, उमर अब्दुल्ला 2 सीटों से मैदान में

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 24th 2024 06:56 PM  |  Updated: September 25th 2024 08:32 AM

जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की 26 सीटों पर वोटिंग जारी, उमर अब्दुल्ला 2 सीटों से मैदान में

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसमें 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे।

सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं।

दूसरे फेज में 131 कैंडिडेट्स करोड़पति और 49 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपनी संपत्ति केवल 1,000 रुपए घोषित की है। वोटिंग के दौरान उन्होंने कहा- PDP, NC और कांग्रेस की सरकारों में यहां डर का माहौल था।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। उमर लोकसभा चुनाव में बारामुला सीट तिहाड़ जेल से चुनाव लड़े इंजीनियर राशिद से हार गए थे। इस बार भी गांदरबल सीट पर उनके खिलाफ जेल में बंद सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा मैदान में हैं।

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

दूसरे चरण के चुनाव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का भाग्य बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से तय होगा। मैदान में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में नौशेरा विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना और सेंट्रल-शाल्टेंग सीट से जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा शामिल हैं। सरजन अहमद वागे उर्फ ​​सरजन बरकती बीरवाह और गंदेरबल विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इन सीटों पर चुनाव 

कंगन (एसटी), गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा और गुलाबगढ़ (एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) पर भी चुनाव होंगे।

चुनाव मैदान में 239 उम्मीदवार

श्रीनगर जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं, जिस पर 93 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बडगाम जिले में 5 सीटें हैं, जहां 46 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि राजौरी जिले में भी 5 सीटें हैं और 34 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पुंछ जिले में 3 सीटों के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, गंदेरबल जिले में 2 सीटों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं और रियासी जिले में 3 सीटों के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी

जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण होगा, इसलिए राजौरी जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा उपायों के तहत कई इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और वाहनों की जांच की जा रही है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network