Sunday 29th of September 2024

J&K Encounter: चुनाव से पहले घाटी में मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, सामने आई आतंकी की ड्रोन फुटेज

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 14th 2024 11:34 AM  |  Updated: September 14th 2024 11:38 AM

J&K Encounter: चुनाव से पहले घाटी में मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, सामने आई आतंकी की ड्रोन फुटेज

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से कुछ दिन पहले मुठभेड़ों में सेना के दो जवान शहीद हो गए और तीन आतंकवादी मारे गए। किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार देर शाम को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी समेत दो सैनिक शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए। बारामूला में एक अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चक टापर इलाके में एक इमारत में फंसे तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: आज डोडा में मेगा रैली करेंगे पीएम मोदी, क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा

सेना की तरफ से बताया गया है कि दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हैं। नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि गोलीबारी में चार सैन्यकर्मी घायल हो गए। बाद में चटरू अस्पताल ले जाते समय दो जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, किश्तवाड़ में गोलीबारी तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नैदघाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाकर्मियों को देखकर पिंगनल दुगड्डा जंगल में छिपे आतंकवादियों के एक समूह ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी घायल हो गए, जिनमें से दो - जूनियर कमिशंड ऑफिसर नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह की बाद में मौत हो गई। भारतीय सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि घायल सैनिकों को स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट करके सेना के अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ें चिनाब घाटी क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्रों तथा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर 18 सितंबर को होने वाले मतदान से कुछ दिन पहले हुईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करने वाले हैं, इसलिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता कर दिए गए हैं। जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में दूसरे और तीसरे चरण में 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network