Sunday 6th of October 2024

J-K Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 24th 2024 09:31 AM  |  Updated: July 24th 2024 09:31 AM

J-K Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू किया है। यह मुठभेड़ सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के लोलाब के त्रुमखान इलाके में संयुक्त सशस्त्र बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के एक दिन बाद हुई है। भारतीय सेना के अनुसार, क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

चिनार कॉर्प्स ने अपने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि कुपवाड़ा के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और पुलिस द्वारा 23 जुलाई 24 तक एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। 24 जुलाई को, संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सतर्क सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आगामी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया। ऑपरेशन जारी है।

वहीं, कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।

बता दें 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए थे। इससे पहले डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ होने की बात सामने आई थी। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हुआ था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network