Monday 7th of October 2024

Jammu Kashmir News: कठुआ जिले में एलओसी के पास सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को किया गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 14th 2024 03:26 PM  |  Updated: May 14th 2024 03:26 PM

Jammu Kashmir News: कठुआ जिले में एलओसी के पास सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को किया गिरफ्तार

ब्यूरोः सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित एक गांव से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने पाकिस्तानी घुसपैठिये पर मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी घुसपैठिए की पहचान कराची निवासी जहीर खान के रूप में हुई। उसे सोमवार को जम्मू के बाहरी इलाके खौर के पल्लनवाला इलाके में नियंत्रण रेखा के पास मिलन डी खुई गांव से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को संदिग्ध व्यवहार करते हुए देखा और बाद में उसे पास की पुलिस चौकी में ले जाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान बताई और कहा कि वह अनजाने में सीमा पार से सीमा पार कर आया है। अधिकारियों ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है।

कठुआ में सर्च ऑपरेशन

कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 5 व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में राजबाग इलाके के जुथाना गांव में पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान मंगलवार सुबह ग्रामीणों से 5 संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में रिपोर्ट मिलने के बाद शुरू किया गया था, जो कथित तौर पर भोजन की तलाश में थे। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और जम्मू फ्रंटियर रके बीएसएफ के महानिरीक्षक डीके बूरा के साथ आतंकवाद विरोधी अभियान की निगरानी के लिए कठुआ पहुंचे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network