Monday 7th of October 2024

Jammu Kashmir News: अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों ने नागरिकों को बनाया निशाना, एक की मौत, दो घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 19th 2024 10:49 AM  |  Updated: May 19th 2024 10:49 AM

Jammu Kashmir News: अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों ने नागरिकों को बनाया निशाना, एक की मौत, दो घायल

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने पर्यटक शिविर पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में 2 नागरिक घायल हो गए। इस फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन स्थल के यान्नेर में हुई। इस फायरिंग में 2 लोग घायल हुए हैं, जिनकी पहचान महिला फरहा और उसके पति तबरेज के रूप में की गई है। दोनों राजस्थान के जपिउर के रहने वाले हैं।   

इसके अलावा एक ओर घटना में आतंकियों ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पूर्व सरपंच पर करीब से गोलीबारी की। स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घायल पूर्व सरपंच की पहचान अजाज अहमद शेख के रूप में हुई है, जिन्हें रात करीब 10.30 बजे शोपियां के हिरपोरा में गोली मारी है। उन्हें तुरंत उन्नत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें आतंकियों का ये हमला बारामूला में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले हुआ है। बारामूला में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। श्रीनगर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान के बाद अनुमान है कि बारामूला और उत्तरी कश्मीर में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network