Friday 22nd of November 2024

Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में फिर से बदलेगा मौसम, IMD ने जताई बर्फबारी और बारिश की संभावना

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 13th 2024 05:19 PM  |  Updated: April 13th 2024 05:19 PM

Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में फिर से बदलेगा मौसम, IMD ने जताई बर्फबारी और बारिश की संभावना

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर में फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 20 अप्रैल तक कश्मीर घाटी में मौसम में तबदीली आएगी। IMD ने कहा कि 13 और 14 अप्रैल को ऊपरी इलाके में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि 20 अप्रैल तक कश्मीर घाटी में मौसम में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है, जिसके चलते आम लोगों का जनजीवन बाधित हो सकता है। 

जम्मू में बारिश का सिलसिला जारी

इधर, जम्मू में शुक्रवार दोपहर बाद से आसमान पर बादल छाने लगे। पूर्वानुमान के मुताबिक 15 से 20 अप्रैल तक निचले इलाकों में आसमान प्राय:बादलों से ढका रह सकता है और ऊपरी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network