Monday 25th of November 2024

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में भीड़ ने तालाब में फेंका EVM, VVPAT मशीन, देखें VIDEO

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 01st 2024 11:50 AM  |  Updated: June 01st 2024 11:50 AM

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में भीड़ ने तालाब में फेंका EVM, VVPAT मशीन, देखें VIDEO

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बीच आज यानी शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40 और 41 पर भीड़ ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन की लूट की और तालाब में फेंक दिया। इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय भीड़ ने लूटी ईवीएम

इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव कार्यालय ने कहा कि सेक्टर अधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीईओ पश्चिम बंगाल ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलताली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए और 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपैट मशीनों को एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया। सीईओ ने आगे कहा कि सेक्टर के तहत सभी 6 बूथों में मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी को नए ईवीएम और कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर हो रहा मतदान

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 सीटों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सहित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network