Monday 25th of November 2024

Lok Sabha Polls Result: संविधान बचाने की दिशा में पहला कदम..., लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 04th 2024 06:13 PM  |  Updated: June 04th 2024 06:19 PM

Lok Sabha Polls Result: संविधान बचाने की दिशा में पहला कदम..., लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने आज शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेस में  राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश मौजूद रहे। 

प्रेस कॉन्फ्रेस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनता का जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा का बहुमत के आंकड़े से चूक जाना पीएम मोदी की "नैतिक हार" है। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की नैतिक हार है। जनता का जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है। भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इससे देश ने नरेन्द्र मोदी को साफ कह दिया है कि हम आपको नहीं चाहते।

इसके साथ राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिसने न्यायपालिका समेत देश की संस्थाओं पर "कब्जा" कर लिया है। उन्होंने कहा कि लड़ाई संविधान बचाने की थी। मैं गठबंधन सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। आपने संविधान बचाने की दिशा में पहला कदम उठाया है।

राहुल गांधी ने यूपी की जनता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपने कमाल कर दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कल यानी 5 जून को इंडिया गठबंधन की मीटिंग है, उसमें आगे का एजेंडा तय होगा।

मुझे भारत की जनता पर गर्वः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे भारत की जनता पर गर्व है। आप लोगों ने संविधान को बचाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है, जो वायदे हमने आपसे किए थे, वो हम पूरे करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने पार्टनर्स के साथ मीटिंग करेंगे और हर सवाल पर मंथन करेंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network