Monday 25th of November 2024

Maharashtra: मुंबई के सायन अस्पताल में महिला डॉक्टर से मारपीट, आरोपी फरार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 18th 2024 03:52 PM  |  Updated: August 18th 2024 03:52 PM

Maharashtra: मुंबई के सायन अस्पताल में महिला डॉक्टर से मारपीट, आरोपी फरार

ब्यूरोः कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसी बीच मुंबई के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ मारपीट करने की एक और दुखद घटना सामने आई है। इस हमले में महिला डॉक्टर को चोटें भी आई हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना को लेकर बीएमसी एमएआरडी एसोसिएशन के डॉक्टरों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है

ये है मामला

मुंबई में रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएमसी के एमएआरडी की रिपोर्ट के अनुसार, हमला सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक मरीज को लेकर उसके रिश्तेदार लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल जनरल अस्पताल पहुंचे थे। सभी लोग नशे में थे और मरीज के चेहरे पर चोट लगी हुई थी। उधर, जब महिला डॉक्टर मरीज का इलाज कर रही थी। इसी दौरान मरीज के रिश्तेदारों ने डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे शारीरिक रूप से धमकाया। इसके बाद हुई झड़प में डॉक्टर को खुद को बचाने के दौरान चोटें आईं। जबकि, हमले के बाद मरीज और उसके रिश्तेदार अस्पताल से भाग गए। इसके बाद महिला डॉक्टर ने अन्य कर्मचारियों के साथ सायन पुलिस स्टेशन जाकर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बीएमसी एमएआरडी ने घटना की निंदा की

इस बीच बीएमसी एमएआरडी ने घटना की निंदा की है। बीएमसी एमएआरडी के प्रमुख डॉ. अक्षय मोरे ने घटना के बारे में बताया कि रात की ड्यूटी के दौरान करीब 7 लोग एक मरीज को लेकर अस्पताल आए। मरीज घायल था, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे ईएनटी रेफर कर दिया गया। जब ईएनटी विभाग में मरीज की ड्रेसिंग की जा रही थी, तभी मरीज के परिजनों ने महिला डॉक्टरों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। नशे में धुत मरीज के परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। नर्स ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन जब तक सुरक्षाकर्मी पहुंचे, मरीज और उसके परिजन भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद देशभर में डॉक्टर्स अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं, सायन अस्पताल में जो घटना हुई है उसे लेकर एक बार फिर डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network