Monday 25th of November 2024

MP News: इंदौर में जश्न के दौरान भाजपा कार्यालय में लगी आग, फर्नीचर जलकर राख

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 10th 2024 11:40 AM  |  Updated: June 10th 2024 11:40 AM

MP News: इंदौर में जश्न के दौरान भाजपा कार्यालय में लगी आग, फर्नीचर जलकर राख

ब्यूरोः मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा कार्यालय में जश्न की रात उस समय भयावह हो गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जलाए गए पटाखों के कारण भाजपा कार्यालय की छत में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। 

इस आगजनी को लेकर दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 9:15 बजे हुई, जब चुनावों में भाजपा की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे जलाए गए, जिससे इमारत की छत पर रखे प्लाईवुड के टुकड़े, एक पुराना सोफा, बेकार सामान और कई अन्य फर्नीचर जल गए। उन्होंने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इसके अलावा, मीडिया से बात करते हुए एसीपी तुषार सिंह ने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे और पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान पटाखे के चलते कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई और फैल गई। फायर ब्रिगेड की मदद से हमने आग पर काबू पा लिया।

मोदी सरकार के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश से पांच मंत्री शामिल

भाजपा को 29 सीटें दिलाने वाले मध्य प्रदेश से राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी कैबिनेट 3.0 में राज्य के पांच प्रमुख चेहरों ने शपथ ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र कुमार सहित तीन नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद संभाला, जबकि 2 अन्य आदिवासी नेताओं - सावित्री ठाकुर और दुर्गा दास उइके - ने पहली बार मंत्री के रूप में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network