Wednesday 3rd of July 2024

NEET-UG Paper Leak Case: CBI ने गुजरात में 7 स्थानों पर की छापेमारी, पत्रकार को किया अरेस्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 29th 2024 01:54 PM  |  Updated: June 29th 2024 01:54 PM

NEET-UG Paper Leak Case: CBI ने गुजरात में 7 स्थानों पर की छापेमारी, पत्रकार को किया अरेस्ट

ब्यूरो: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आज यानी शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी की। 

सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह चार जिले आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में संदिग्धों के परिसरों में छापेमारी शुरू हुई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद करने की कोशिश करने के आरोप में पत्रकार जमालुद्दीन अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। 

सीबीआई ने पत्रकार को किया अरेस्ट

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग में एक स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल तथा एक हिंदी अखबार के पत्रकार को नीट-यूजी पेपर लीक के सिलसिले में गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को 5 मई को एनटीए द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए हजारीबाग का सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि उप-प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि लीक के सिलसिले में सीबीआई जिले के पांच और लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

सीबीआई ने दर्ज की 6 एफआईआर 

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 6 एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर उसकी अपनी एफआईआर और उन राज्यों की 5 एफआईआर शामिल हैं, जहां उसने जांच का जिम्मा संभाला है। जांच एजेंसी ने बिहार और गुजरात में एक-एक और राजस्थान में 3 मामले हैं। सीबीआई की पहली एफआईआर 23 जून को दर्ज की गई थी, जिसके एक दिन पहले मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वह परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंप देगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network